पीरियड के बाद लंबाई बढ़ती है या नहीं | पीरियड्स के बाद लंबाई कैसे बढ़ाएं : बीते कुछ सालों में तमाम स्टडी और रिपोर्ट सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि आजकल बच्चियों में कम उम्र में ही मेंशुरेशन यानी माहवारी शुरू हो जाती है. अर्ली एज में पीरियड्स शुरू होने पर बच्चों में चिंता बढ़ने के साथ साथ पेरेंट्स के भीतर भी कई तरह की अनिश्चितताएं घर कर जाती हैं.
#Periods #Health